fbpx

Learn From The Life Of Lord Hanuman In Hindi

Hanuman Quotes

आज दुनिया में हनुमान जी को कौन नहीं जानता है। जहाँ भी राम जी का नाम पुकारा जाता है वहां हनुमान जी नाम भी जुडा होता है। हनुमान जी भगवान राम चंद्र जी के सबसे प्रिय भक्त है। हनुमान जी को मारुती नंदन, अंजनी पुत्र, बजरंग बलि जैसे नामों से जाना जाता है।

भगवान शिव के अवतार हनुमान जी को अमरत्व का वरदान प्राप्त है। इस कारण बजरंग बलि हनुमान जी आज के इस कलयुग में भी घरती पर विराजमान है। लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना करते है और हनुमान जी सदैव उनकी रक्षा करते रहते है। इस लेख में हम आपको बजरंगबली पर सुविचार बता रहे है। जिन्हे पढ़कर आपका मन भाव विभोर हो जायेगा। जानते है “हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” विस्तार से।

हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)

हनुमान जी के कुछ प्रेरणादायक सुविचार (inspirational hanuman ji quotes in hindi) का संग्रह निम्न है।

पहला सुविचार

Hanuman Quotes - hanuman ji quotes in hindi

राम का हूं भक्त मैं रुद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनो का काल हूं ।
साधु जन के साथ हूं मैं निर्बलों की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।।

“हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” में इस पहले सुविचार में यह वर्णन है कि हनुमान जी जो की राम भक्त है वह शिव के रूद्र अवतार है। माता अंजनी के पुत्र है। हनुमान जी के पास असीम बल है जिस कारण वह दुर्जनों के लिए किसी काल से कम नहीं है। हनुमान जी की कृपा सदैव साधु जन पर बनी रहती है और जो निर्बल व्यक्ति है उसके लिए हनुमान जी एक रौशनी की किरण के समान है। जहाँ भी सद्गुण उपस्थित होते है वहां बजरंगबली हनुमान जी वास करते है और जो उपरोक्त गुणों से परिपूर्ण है उन्हें ही वीर हनुमान कहते है।

 

ऐसा और ज्ञान पाना चाहते हैं? यह भी पढ़ें फिर:

आचार्य चाणक्य के 11 वचन जो आपको जीवन में कभी हारने नहीं देंगे – चाणक्य नीति

11 सर्व प्रसिद्ध कबीर दास के दोहे जो हर युग में प्रासंगिक है।

 

दूसरा सुविचार

Hanuman Quotes - inspirational hanuman ji quotes in hindi

पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमाना ,
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना ।
जहां भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का,
वही लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।।

हनुमान जी के इस प्रेरणादायक सुविचार (motivational hanuman quotes in hindi) में यह बतलाया गया है कि हनुमान जी राम जी के ऐसे भक्त है कि जहाँ भी उनके प्रभु श्री राम जी का भजन कीर्तन होता है वह वहां पर अपने पैरों में घुंघरू बांधकर नाचने लगते है। इसलिए लोग उन्हें राम जी का दीवाना भी कहते है और हनुमान जी उस जगह पर एक रक्षक की भांति रहते है ताकि उनके प्रभु के कीर्तन में कोई बाधा न आ सके। इस सुविचार में यह बताया गया है की हनुमान जी प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त है। उनके तन मन में राम जी समाये हुए है।

तीसरा सुविचार

Hanuman Quotes - motivational hanuman quotes in hindi

दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है।
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है।।

हनुमान जी के अनमोल वचन में यह बतलाया गया है कि जिस भी व्यक्ति के मन में हनुमान जी का वास होता है अर्थात जो भी हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है। हनुमान जी उसके सभी दुःख और कष्टों का हरण कर लेते है और जो भी मानव प्यार से हनुमान जी का नाम जपता है उसके ऊपर कभी भी कोई संकट नहीं आता है। इसलिए हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा गया है।

चौथा सुविचार

Hanuman Quotes - hanuman quotes in hindi

हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे।
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।

“हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” के इस सुविचार में हनुमान की के प्रति प्रेम का वर्णन किया गया है। कहा गया है कि हनुमान जी के बिना प्रभु राम जी अधूरे है। वह समस्त भक्तों के सपनो को पूर्ण करते है। वह माता अंजनी के लाडले है। राम जी के प्रति उनकी भक्ति इतनी अनन्य है कि वह राम सीता जी को भी अति प्रिय है।

पांचवा सुविचार

Hanuman Quotes - quotes about hanuman

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं।
बजरंगी जिनकी पहचान हैं ,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।।

“हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” में हनुमान जी की पराक्रम की चर्चा की गयी है। इसमें कहा गया है कि हनुमान जी को श्री राम जी का वरदान प्राप्त है। इसलिए वह राम भक्तों की सदैव रक्षा के लिए तत्पर रहते है। हनुमान जी गदा धारण करते है। उन्हें बजरंग बलि कहा जाता है। हनुमान जी सभी संकटो का हरण रहते है।

 

Download Paavan App

 

छठा सुविचार

Hanuman Quotes - hanuman ji quotes

दुनिया की जो रचना करें,
उसे सब भगवान कहते हैं।
जो दुनिया वालों की रक्षा करें,
उसे हनुमान कहते हैं।।

“हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” के इस विचार में बतलाया गया है कि जिसने समस्त दुनिया की रचना की है उसे भगवान कहते है। ठीक उसी प्रकार जो भक्तों की रक्षा करते है उन्हें हनुमान कहा जाता है।

सातवां सुविचार

Hanuman Quotes - strength hanuman quotes

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है।
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।।

“हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” के इस विचार में बतलाया गया है कि बजरंग बलि की पूजा करने से सारे काम पूरे हो जाते है। जो भी हनुमान जी के शरण में जाता है उसके पास से अज्ञानता दूर हो जाती है। क्यूंकि हनुमान जी बल के साथ साथ बुद्धि से भी परिपूर्ण है। हनुमान जी सदैव ही राम के ध्यान में मग्न रहते है। हनुमान जी के केवल दर्शन मात्र से ही सारे बिगड़े काम हो जाते है।

आठवाँ सुविचार

Hanuman Quotes - बजरंगबली पर सुविचार

फिक्र करना ही क्यों ?
फिक्र से होता हैं क्या?
भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…

“हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” में यह बतलाया गया है कि यदि आप हनुमान जी के भक्त है तो आपको अन्य किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है। आपको केवल अपने इष्ट देव हनुमान जी पर भरोसा रखना चाहिए। क्यूंकि आपके सभी कष्टों का निवारण हनुमान जी करते है।

नौवाँ सुविचार

Hanuman Quotes - हनुमान जी पर सुविचार

जिसके मन में राम तन में राम,
रोम रोम में राम है।
उसका रखवाला,
कोई और नहीं मेरा हनुमान है।।

“हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” इस सुविचार में यह बताने कि कोशिश की गयी है कि जो भी भक्त अपने तन मन धन से राम नाम का सिमरन करता है उसकी रक्षा हनुमान जी करते है।

दसवाँ सुविचार

Hanuman Quotes - हनुमान जी इमेज

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम।
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।

“हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” हनुमान जी की वंदना करते हुए कहा गया है कि आप ने रावण जैसे पराक्रमी की लंका जला दी थी और माता सीता का पता लेकर आते थे। जब लक्ष्मण जी के प्राणों पर संकट आया था तो आपने ही संजीवनी लाकर उनकी जान बचायी थी। हनुमान जी हम आपका अभिवादन करते है आप हमे भी अपने दर्शन दीजिये। हम ज्योत जलाकर आपसे यही प्रार्थना करते है।

यह थे “हनुमान जी पर सुविचार (Hanuman Quotes)” के कुछ उत्तम विचार। आशा है आपको पसंद आये होंगे।

 

Frequently Asked Questions

Question 1: हनुमान जी किसके भक्त है ?

हनुमान जी प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त है।

Question 2: हनुमान जी किसके अवतार है ?

हनुमान जी भगवान शिव जी के अवतार है।

 

ऐसा और ज्ञान पाना चाहते हैं? यह भी पढ़ें फिर:

रहीम के 21 सुप्रसिद्ध दोहे जो आज भी जिंदगी की वास्तविकता प्रकट करते हैं

स्वामी विवेकानंद के 9 अनमोल वचन जीवन में प्रेरणा और सही मार्ग पाने के लिए

Subscribe To Our Well-Being Newsletter

Get your daily dose of motivation, mindfulness and well-being delivered directly to your inbox.

Related Posts

Paavan App

Become better, in just 10 minutes a day.

Enter the world of self-discovery and growth. Transform your relationships, career, health and self-care regime with:

✔️ Daily affirmations, stories & relaxing music

✔️ Guided meditations & mindfulness exercises

✔️ Expert-led programs & micro-courses

Trusted by 1M+ users | Rated 4.8 on Google Playstore