खजुराहो का मंदिर कुंडलीदार रचना के लिए भी जाने जाते हैं जो काफी जटिल प्रतीत होते हैं ।
खजुराहो का मंदिर मध्यप्रदेश राज्य के छतरपुर शहर में है। झाँसी से ये 195 किलोमीटर दूर है।
ये भारत के प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों में से के है। यहाँ के मंदिरों में एक से बढकर एक कामोत्तेजक मूर्तियाँ हैं।
इन मूर्तियों के पीछे एक पौराणिक कथा है। इस कथा के अनुसार काशी शहर में एक ब्राह्मण रहता था। उसकी बेटी का नाम था हेमावती। हेमावती सौन्दर्य में सबसे आगे थी।
जब हेमावती चन्द्र देव के साथ रहने लेगी तब दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।दोनों को एक पुत्र हुआ जिसका नाम चन्द्रवर्मन रखा गया।
खजुराहो के मंदिर अपनी कामोत्तेजक मूर्तियों , भव्यता और सुन्दर कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पर 85 बड़े और विशाल मंदिर थे